सेदम के उपसरपंच बने राकेश सोनी समर्थकों में खुशी का माहौल

सरगुजा : बतौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायत सेदम में उपसरपंच बनने भारी गहमा गहमी के बीच दो उम्मीदवार दावेदारी किए थे जहां राकेश सोनी 13 वोट पंचों एवं सरपंच में से 10 पंच राकेश सोनी के पक्ष में रहे जबकि दूसरे दावेदार को सिर्फ तीन मत मिलने से हार का सामना करना पड़ा । दस पंचों के समर्थन से उपसरपंच राकेश सोनी ने कहा कि ग्राम पंचायत में सर्वप्रथम ग्रामीणजनों को पानी की समस्या सहित गली मोहल्ले में नाली ,सड़क जैसे मूलभूत सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने और बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा चुनाव ग्राम पंचायत सेदम में संपन्न हुई भारी मात्रा में ग्रामीण मौजूद रहे
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.