बरहरवा कुशवाहा टोला स्थित पंपियां पोखर पटाल में आसपास के नागरिकों द्वारा अतिक्रमण कर पोखर पटाल को संकीर्ण

साहेबगंज : बरहरवा कुशवाहा टोला स्थित पंपियां पोखर पटाल में आसपास के नागरिकों द्वारा अतिक्रमण कर पोखर पटाल को संकीर्ण कर दिया गया है इस बाबत ग्रामीण एवं छठ पूजा समिति पंपियां पोखर के सदस्यों द्वारा एक आवेदन अंचलाधिकारी को दिया गया l छठ पूजा समिति के अध्यक्ष बालेश्वर कुशवाहा महासचिव सुनील कुमार कोषाध्यक्ष प्रेम प्रभात आकाश कुमार विकास कुमार प्रेमजीत कुमार नीरज महतो सुधीर कुमार सहित ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को बताया कि पंपियां पोखर का उपयोग आसपास के क्षेत्र के लोग श्राद्ध कर्म एवं अन्य पूजा पाठ के दौरान करते हैं साथ ही प्रत्येक वर्ष यहां छठ पूजा के दौरान भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है इस दौरान यहां पटल पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं संकीर्ण हो चुके घाट के कारण यहां लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है


रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.