जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक संपन्न

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार सहित समिति के सदस्य पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों और जिला प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना और प्रेस की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना था। पत्रकारों ने अवैध रूप से "प्रेस" लिखे वाहनों के दुरुपयोग की समस्या उठाई, जिससे वास्तविक पत्रकारों की छवि खराब होती है। इस पर जिलाधिकारी ने सघन जांच के निर्देश दिए और व्हाट्सएप ग्रुपों में पत्रकारों का परिचय पत्र जांचने के बाद ही शामिल करने का आदेश दिया।
चुनाव और बड़े आयोजनों में अनधिकृत प्रेस कार्ड के बिना प्रवेश की समस्या पर भी चर्चा हुई। पत्रकारों के लिए चिकित्सा सुविधा हेतु हेल्प डेस्क स्थापित करने और पत्रकारों पर रिपोर्ट दर्ज करने से पहले सीओ स्तर पर जांच का सुझाव दिया गया। प्राइम न्यूज के रिपोर्टर कमल सिंह की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी उपलब्ध8 कराने का अनुरोध भी उठा।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची सभी कार्यालयों व जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पत्रकारों से शासकीय योजनाओं और जनहित के कार्यों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई।
रिपोर्टर : महेश द्विवेदी
No Previous Comments found.