40 मोबाइल चोरी होने के बाद चोर सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद
सहारनपुर : गंगोह एक गांव में करीब एक माह से मोबाइल चोरों का आतंक मचा हुआ था। जिसके चलते 40 मोबाइल चोरी हो गए। आखिरकार बीती रात्रि में चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी वीडियो फुटेज में आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देकर पूरी जानकारी दी है।जो नजदीकी गांव का बताया गया है।
गांव मुबारिकपुर के गंगोह थाने में कुलदीप सैनी, राकेश कुमार, मोहन सैनी आदि ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गांव में चोरी की लगभग आठ वारदात हो चुकी है। जिनमें लगभग 40 मोबाइल चोरी हो गए हैं।जिनमें से 17 फोन की तहरीर गंगोह थाने में दी गई है। बीती रात में भी गांव में मोबाइल चोरी की घटना हुई।जिसमें राकेश, कुलदीप व मोहन आदि के मोबाइल चोरी हो गए।मगर वारदात करते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए चोरों के खिलाफ तहरीर देकर उनके मोबाइल बरामद करवाने व चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी।कार्रवाई न होने पर एसएसपी से मिलने की भी बात कही है।
गंगोह कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही हैं।जांच में सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : आशीष शर्मा
No Previous Comments found.