व्यापारी भी है पेंशन पाने का हकदार: घनश्याम गर्ग

सहारनपुर :   गुरुवार को रेलवे रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर आयोजित समीक्षा बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि पेंशन पाने का हकदार व्यापारी भी है। व्यापारी वर्ग देश में सबसे बड़ा टैक्स प्रदाता है, व्यापारी द्वारा जमा कराए गए टैक्स से सरकार विकास कार्य करने के साथ-साथ सांसदो, विधायकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशन देती है। व्यापारी को 60 वर्ष आयु के बाद 3 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलनी चाहिए। घरेलू विधुत दरों की अपेक्षा व्यावसायिक दरों को दोगुना किया गया है जो अन्याय है। विद्युत दरें सभी के लिए एक समान हों। उन्होंने व्यापारियों से 22 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाले संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिक से अधिक व्यापारियों से पहुंचने की अपील की। जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि सभी व्यापारी संगठन को मजबूत करें। यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी किसी व्यापारी का उत्पीड़न करता है तो सभी व्यापारी मिलकर विरोध करें। उन्होंने व्यापारियों से प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर एक दूसरे का सुख-दुख बांटने की अपील की। इस दौरान अजय अग्रवाल, विपिन हांडा, प्रणव गुप्ता, मुकेश माहेश्वरी, जयपाल वालिया, जावेद राज, शोएब, सलमान, आवेश राज, समीर, विजेंद्र कुमार आदि रहे।

 रिपोर्टर : नसीम अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.