डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन
सहारनपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के ऐसे मतदेय स्थलों के भवन जो वर्षा एवं बाढ आदि के कारण क्षतिग्रस्त हो गये हों अथवा जर्जर घोषित कर दिये गये हों अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से उन मतदेय स्थलों के भवन में परिवर्तन आवश्यक हो एवं जिन मतदेय स्थलों पर 1500 से अधिक मतदाता हो गये है, वहां सहायक मतदेय स्थल बनाये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का निर्धारण 1500 प्रति मतदाताओं के आधार पर कराया कराया गया है। जनपद में वर्तमान में मतदेय स्थलों की संख्या 2706 तथा मतदान केन्द्रों की संख्या 1303 है। 03 सहारनपुर नगर एवं 04 सहारनपुर विधानसभा में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण मतदेय स्थलों के प्रस्ताव एवं 07 गंगोह विधान सभा में भवन क्षतिग्रस्त और जर्जर होने के कारण संशोधन प्रस्तावों पर जनपद के राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श किया गया। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि 03 सहारनपुर नगर विधानसभा में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण मतदेय स्थल 41 कृषि उत्पादन मण्डी समिति रोड दुकान संख्या 2 के साथ ही 41अ-कृषि उत्पादन मण्डी समिति रोड दुकान संख्या 9 को मतदेय स्थल बनाया गया। इसी प्रकार 04 सहारनपुर विधानसभा में 122-जामियातुल तैयाबात लडकियों का मदरसा कमरा नम्बर 01 हबीबगढ के साथ 122अ-आमियातुल तैयाबात लडकियों का मदरसा कमरा नम्बर 02 हबीबगढ बनाया गया है। 07 गंगोह विधानसभा में भवन क्षतिग्रस्त अथवा जर्जर होने के कारण आर्य कन्या इण्टर कालेज नगर पालिका परिषद गंगोह के कमरा नम्बर एक में बने मतदेय संख्या 170 एवं कमरा नम्बर 02 में बने मतदेय संख्या 171 को निकट ही 40 मीटर दूर पर नये भवन में परिवर्तित किया गया। इन स्थलों का प्रस्ताव राजनैतिक दलों की सहमति से निर्वाचन आयोग को भेजा गया
आशीष शर्मा (सहारनपुर)
No Previous Comments found.