विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही लोग हो रहे हैं परेशान

सहारनपुर : विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही लोग हो रहे हैं परेशान 2 दिन पहले बिल जमा होने के बाद भी लाइट काट दी गई और जेई साहब से पूछने पर जवाब यह मिला हमारे हाथ में नहीं है लाइट काटने का कोई उपकरण या ऊपर से कटती है।ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया। कि चंद्र नगर निवासी एक व्यक्ति जिनका कनेक्शन नंबर 3152271000 है। उन्होंने दो दिन पहले अपना बिल जमा कर दिया था। लेकिन आज सुबह 10:45 पर उनकी लाइट काट दी गई और सभी विद्युत के कर्मचारियों से बात करने के बाद भी लाइट चालू नहीं हुई। 3:30 पर उनकी लाइट को दोबारा चलाया गया।

2 दिन पहले बिल जमा होने के बाद भी उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा और सुबह से दोपहर तक वह लाइट जुड़वाने के लिए फोन पर सब से बात करते रहे। ऐसा एक ही मामला भी सामने आया है। पता नहीं कितने मामले ऐसे रोज होते होंगे जो विद्युत विभाग की लापरवाही से होते होंगे। अब इस को कौन देखेगा यह कोई नहीं बताने को तैयार।

 

रिपोर्टर :  आशीष शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.