जिले में पहली बार आयोजित हुई जिला स्तरीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा

सहरसा - प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले की पहली जिला स्तरीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 का सफल आयोजन प्रेमलता कॉलेज, कहरा ब्लॉक रोड, बटराहा में किया गया।परीक्षा में जिले के 15 से अधिक निजी विद्यालयों के चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।परीक्षा पूर्णतः कदाचारमुक्त एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई।परीक्षा संचालन में केंद्राधीक्षक अविनाश शंकर बंटी,सहायक केंद्राध्यापक भवेश कुमार, बीर कुमार, विभुति कुमार व परीक्षा एडमिन इफ्तिखार गुड्डू की भूमिका उल्लेखनीय रही। संतोष कुमार चुन्नू, निदेशक द्वारा कदाचारमुक्त संचालन में विशेष योगदान दिया गया।परीक्षा उपरांत आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ जाफर पयामी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से परीक्षा परिणाम के शीघ्र प्रकाशन, पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन, तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद को आमंत्रित कर उनके कर-कमलों से पुरस्कृत कराने का निर्णय लिया गया।मिथिला सेंट्रल स्कूल के शिव नारायण कुमार, मिथिला संस्कार विद्यापीठ के दिलीप कुमार गुप्ता, रोज पब्लिक स्कूल के सुदर्शन कुमार झा, एस.एफ. पब्लिक स्कूल के भावेश कुमार, आर.के. प्रगति पब्लिक स्कूल के विजय कुमार, डिएल पब्लिक स्कूल के प्रमोद कुमार, जे.भी. पब्लिक स्कूल के रोशन कुमार, न्यू सेंट माइकल स्कूल के सजल मोदक एवं चंदन कुमार, प्रभा श्री पब्लिक स्कूल के मनोज कुमार पाठक, आदर्श शिक्षा निकेतन के भूषण कुमार तथा आइडियल पब्लिक स्कूल के बिपिन कुमार, एसोसिएशन के सचिव प्रताप कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, समन्वय स्थापित करने और परीक्षा की सफलता सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने सभी विद्यालयों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.