राष्ट्रीय सेमिनार पास कर सतेंदर सिंह बने पैरा ताईक्ंवाडो खेल के नेशनल रेफरी
सहारनपुर : पैरा ताईक्ंवाडो एसोसिएशन के तत्वाधान में सहारनपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुए पैरा ताईक्ंवाडो नेशनल रेफरी सेमिनार में ओनक्ष ताईक्ंवाडो एकेडमी के कोच सत्येंद्र सिंह ने सेमिनार पास कर नेशनल रेफरी बनाकर अपनी एकेडमी का नाम रोशन कर दिया। पैरा ताईक्ंवाडो खेल के नेशनल रेफरी बनने पर ताईक्ंवाडो कोच सतेंद्र सिंह ने कहा कि उनका सपना पैरा ओलंपिक गेम्स मे रेफरीशिप कर देश का नाम रोशन करना है। उन्होने कहा कि पैरा ताईक्ंवाडो एसोसिएशन के द्वारा देश मे पैरा ताईक्ंवाडो खेल काफी राज्यो मे खिलाडियो के द्वारा खेला जा रहा है। राष्ट्रीय से लेकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ मे देश के पैरा ताईक्ंवाडो खिलाडी प्रतिभाग कर मैडल जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
राष्ट्रीय सेमिनार पास कर पैरा ताईक्ंवाडो खेल का नेशनल रेफरी बनने पर ताईक्ंवडो कोच सतेंदर सिंह ने अन्तरराष्ट्रीय ताईक्ंवाडो रेफरी ए.टी राजीव व पैरा ताईक्ंवाडो एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव राज, टेक्निकल डायरेक्टर स्वराज सिंह समेत अन्य पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया। नेशनल रेफरी बनने पर ताईक्ंवडो कोच सतेंदर सिंह को मनोज प्रजापति, अजय कश्यप, लखन कुमार समेत ओनक्ष ताईक्ंवाडो एकेडमी के खिलाडियो ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट : सुरेंद्र सिंह
No Previous Comments found.