सांसद ने शिक्षक की हत्या पर दी श्रद्धांजलि

सहरसा : जिला के सत्तर कटैया प्रखंड अंतर्गत बेला गांव निवासी शिक्षक स्वर्गीय रविन्द्र कुमार उर्फ राजकुमार पासवान का विगत दिनों अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने के उपरांत माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव उनके आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट किये ।माननीय सांसद ने कहा कि उसकी मृत्यु से मैं अत्यंत दुखी व मर्माहत हूं उनका जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा महान शिक्षाविद थे उनके जाने से शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें विनम्र श्रद्धांजलि। साथ में मौजूद प्रोफेसर हरिनारायण यादव, जवाहर यादव, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव,ललन यादव,ओपी दास,बबलू सिंह,अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू एवं भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.