जिलाधकारी की अध्यक्षता में आज से महिला संवाद कार्यक्रम प्रारंभ

सहरसा : जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आज से प्रारंभ हो रहे "महिला संवाद कार्यक्रम" के सुचारु संचालन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।उक्त अवसर पर डीपीएम (जीविका) द्वारा  जानकारी दी गई की जिलांतर्गत सभी प्रखंडों में 24 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजन हेतु 12 संवाद रथ प्राप्त हुए है।आगामी 60 दिनों तक ये संवाद रथ जिले के 1468 ग्राम संगठनों तक पहुंचकर महिलाओं से संवाद स्थापित करेंगे।उन्होंने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषक क्षेत्र से संबंधित महिलाओं को संचालित जनोपयोगी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ साथ प्राप्त समस्याओं का यथोचित निवारण करना है।साथ ही संचालित योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं के अनुभव को साझा करना/उनके आकांक्षाओं से सरकार को अवगत कराना भी महिला संवाद कार्यक्रम के उद्देश्यों में से एक है।कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु जिला/प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अनुश्रवण समिति से संबंधित पदाधिकारियों को महिला संवाद कार्यक्रम के सुचारु क्रियान्वयन निमित निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार निराला,सिविल सर्जन श्री कात्यायनी मिश्रा,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,डीपीओ(icds), जिला कृषि पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक,जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.