महिलाओं की उम्मीदों को मिली नई उड़ान,संवाद के जरिये उठ रही हैं योजनाओं एवं सुविधाओं की मांग

सहरसा : महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित "महिला संवाद कार्यक्रम" न केवल महिलाओं की आकांक्षाओं को सामने ला रहा है, बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है । यह अनूठा कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 18 अप्रैल को शुरू किया गया था । महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुनकर समाधान करना है ।जिले के सभी 10 प्रखंडों के 24 ग्राम- सुगमा, सिरादेयपट्टी, सिरवर, बरगाँव, धबौली, हरेवा, बराशेर, गम्हरिया, कांप, माखर, अत्लखा, शाहपुर, जमाल नगर, परारी, मैना, डुमरा, कपसिया, सलखुआ, गणगौर बेहरा, अज्गेबा, चनौर, तरिअवा, बरैठ और सोहा में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । इन सभी ग्राम संगठनों में कुल 5200 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने खुलकर अपनी वर्तमान समस्याओं, जमीनी स्तर की आवश्यकताओं और भावी आकांक्षाओं को साझा किया । प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना, जल निकासी की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, और आजीविका से जुड़ी मांगें प्रमुख रूप से सामने आईं ।सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के माखर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में प्रगति जीविका महिला ग्राम संगठन की सविता देवी ने मांग की कि वृद्धा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की जाए । उन्होंने सुझाव दिया कि यह राशि कम से कम ₹5000 होनी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को आर्थिक रूप से बेहतर सहयोग मिल सके । रानी देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, “मुझे इंटर पास करने के बाद सरकार से ₹50,000 की राशि प्राप्त हुई । मैंने इस राशि का उपयोग बीए में नामांकन, किताबें खरीदने और ट्यूशन फीस के लिए किया । आज मैंने अपनी बीए की पढ़ाई पूरी कर ली है और अपने भविष्य को लेकर आशान्वित हूं ।”रुना देवी ने अपनी बेटी के अनुभव को साझा किया । उन्होंने बताया, “पहले मेरी बेटी स्कूल जाने में बहुत समस्या का सामना करती थी क्योंकि स्कूल घर से काफी दूर था । लेकिन सरकार की साइकिल योजना के तहत उसे साइकिल मिली, जिससे अब वह समय पर स्कूल पहुंचती है और घर पर भी पढ़ाई का समय मिलता है । इससे उसकी पढ़ाई में सुधार हुआ है ।” महिला संवाद वाहन के माध्यम से ऑडियो और वीडियो के जरिये योजनाओं की जानकारी दी जा रही है । इस माध्यम से महिलाओं को आरक्षण, पोशाक योजना, साइकिल योजना, जीविका और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया जा रहा है ।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने खुलकर अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा । यह देखकर साफ जाहिर हुआ कि महिलाओं में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह है और वे अपने अधिकारों व सुविधाओं के प्रति जागरूक हो रही हैं । कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों और कर्मियों ने महिलाओं द्वारा बताए गए मुद्दों को नोट किया और समाधान के लिए आश्वासन दिया । महिला संवाद कार्यक्रम न केवल महिलाओं को योजनाओं से जोड़ रहा है, बल्कि उनकी आकांक्षाओं को सरकार के समक्ष रखने का एक प्रभावी मंच भी प्रदान कर रहा है । यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन में बदलाव लाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है ।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.