सहरसा के शिवम टेकरीवाल ने यूपीएससी में लाया 740 वॉ रैंक,मारवाड़ी समाज ने जताया हर्ष

सहरसा : मारवाङी समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि सहरसा निवासी केदार टेकरीवाल के पौत्र एंव मिहिर टेकरीवाल संजू एवं माता सोनिया टेकरीवाल के ज्येष्ठ पुत्र   शिवम टेकरीवाल ने भारत की प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा यूपीएससी में 740 वां रैंक लाकर सहरसा ही नही ब्लकि पूरे बिहार प्रांत का नाम रोशन किया है।शिवम पूर्व से चार्टड एकाउंटेंट भी है।शिवम के पूरे परिवार माता पिता एंव शिवम को पूरे मारवाङी समाज के राजेश यादुका,प्रभूदयाल भीमसैरिया,आदित्य भीमसेरिया,मुकून्द भीमसेरिया,अमर दहलान, सुशील दहलान, निकून तुलस्यान,संजय तुलस्यान,रवि शर्मा नें बधाई एंव शुभकामना व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.