सड़क जाम से निजात के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने ई रिक्शा, टेंपो चालक व कुली के साथ की बैठक

सहरसा : नव पदस्थापित आरपीएफ इंस्पेक्टर ने मंगलवार को एक अच्छी पहल की है। जिसके तहत उन्होंने रेलवे स्टेशन पर नियुक्त कुली और बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर सवारी के इंतजार में खड़े ई रिक्शा और टेंपो चालकों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने ई रिक्शा, टेंपो चालकों और कुली से बंगाली बाजार रेलवे ढाला को हमेशा क्लियर रखने की अपील की थी। सवारी के इंतजार में खड़े रहने के दौरान ईरिक्शा और टेंपो से सड़क जाम न हो। इसका भी ख्याल रखने का आग्रह किया था। साथ ही रेलवे परिक्षेत्र और बंगाली बाजार रेलवे ढाला के इर्द-गिर नशे के कारोबारी और अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने का आग्रह किया था। जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति दी थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने रेलवे स्टेशन और बंगाली बाजार रेलवे ढाला सहित रेलवे परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की भी सूचना तुरंत देने की आग्रह बैठक में मौजूद लोगों से की थी। जिस पर भी सहमति दी गई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर जाम बहुत कम लगेंगे। ईरिक्शा, टेंपो या अन्य कोई भी वाहन सड़क पर अनियंत्रित नहीं लगाए जाएंगे। रेलवे ढाला गिराए जाने के दौरान दोनों बैरियर के बीच कोई भी नहीं रुकेगी। जिससे यातायात जहां क्लियर होगा। वहीं बंगाली बाजार भी साफ सुथरा दिखेगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि ई रिक्शा चालक, ऑटो चालक और कुलियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें रेलवे स्टेशन परिसर और बंगाली बाजार रेलवे ढाला को साफ सुथरा रखने की आग्रह की गई थी। जिसे बैठक में मौजूद लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया था। साथ ही उन्होंने रेलवे परिसर और बंगाली बाजार रेलवे ढाला के इर्द-गिर्द नशे के कारोबार करने वाले लोगों और आपराधिक छवि के लोगों की उपस्थिति होने की भी गुप्त जानकारी दिए जाने की बात स्वीकारी है। इतना ही नहीं उन लोगों ने आश्वस्त किया है कि सड़क पर अनियंत्रित ढंग से ईरिक्शा, ऑटो या अन्य कोई वाहन्य नहीं लगाई जाएगी। रेलवे ढाला गिरे रहने के दौरान कोई भी ई-रिक्शा या ऑटो दोनों बैरियर के बीच नहीं लगी रहेगी।उन्होंने आगे बताया कि बैठक में मौजूद वाहन चालकों और कुली से दिए गए निर्देश पर अमल करने का आग्रह किया गया था। साथ ही उन्हें बता दिया गया है कि उक्त निर्देश को नहीं मानने वाले पर कड़ी कार्रवाई किए जाएंगे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.