जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़, सुखाड़ को लेकर बैठक की

सहरसा : जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी,आईएएस की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ सुखाड़ से संबंधित बैठक उनके कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। सर्वप्रथम संभावित बाढ़ सुखाड़ की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में चापाकल मरम्मती का कार्य 1971किया जाना है उसके विरुद्ध 255 चापाकल का मरम्मती किया गया है। संबंधित अभियंता से कार्य में उदासीनता के कारण स्पष्टीकरण पृच्छा किया गया और निर्देशित किया गया की मरम्मती दल की संख्या बढ़ाते हुए 30 अप्रैल तक मरम्मती का कार्य पूर्ण कर ली जाए।पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया चापाकल मरम्मती में कार्यरत दल का नाम एवं मोबाइल नंबर आपदा शाखा को उपलब्ध कराई जाए। कोशी के चारों तटबंध के कार्यपालक अभियंता यथा निर्मली, सुपौल,चंद्रयान,कोपरिया को निर्देश दिया गया कि चालू कार्य को 30 अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। संबंधित अभियंता द्वारा बताया गया कि कुछ कार्य को पूर्ण करने में विलंब हो सकता है विलंब होने का कारण इकरारनामा नहीं हुआ है संबंधित अभियंता को विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की संभावित बाढ़ से फसल क्षति होने के मद्देनजर कृषकों का सत्यापन कर लें ताकि फसल क्षति में गड़बड़ी से बचा जा सके। एसडीआरएफ टीम को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायत में समुदायों का प्रशिक्षण विशेष कर बाढ़ सुरक्षा/गर्मी लू के संबंध में प्रशिक्षित किया जाए। संबंधित अंचलाधिकारी प्रशिक्षण में सहयोग करेंगे। पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर को निर्देश दिया गया कि पूल पुलिया के डेम्प का सफाई कर लें ताकि पानी का बहाव में कोई अवरोध न हो। पथ निर्माण विभाग अंतर्गत 443 पूल पुलिया में से 50 की सफाई कर ली गई है। ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत 935 पुल पुलिया है। जो कार्य शेष है। सिविल सर्जन, सहरसा को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं का भंडारन सुनिश्चित कर ले। विशेष कर सर्पदंश की दवाएं,क्लोरीन टैबलेट, ओआरएस के पैकेट, हैलोजन टैबलेट, एंटी रेबीज की सुईयां, एंटीबायोटिक दवाएं,ब्लीचिंग पाउडर आदि पर्याप्त मात्रा में हो। संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ आश्रय स्थलों का चयन कर जिला आपदा शाखा को 30 अप्रैल तक प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.