सहरसा लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स मुंबई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ

सहरसा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार में रेल नेटवर्किंग के क्षेत्र में एक नई उड़ान भरी।जिसके अंतर्गत सहरसा लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स मुंबई के लिए अमृत भारत रेल सेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। सहरसा जंक्शन पर मधुबनी में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सहरसा से लोकमान्य तिलक के बीच अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। साथ ही अलौली से खगड़िया के रास्ते सहरसा और सुपौल के रास्ते सहरसा तक दो और नई ट्रेनों का उद्घाटन कर कोशी क्षेत्र को नई सौगात दी। बिहार की दूसरी और देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन हुई जो उस बदलाव की गति को और तेज करेगी। जिसकी मांग यहां के लोगों को लंबे समय से थी।जो बिहार की सांस्कृतिक राजधानी मिथिला और कोसी को भारत की आर्थिक राजधानी से जोड़ेगी। अमृत भारत ट्रेन परिचालन कोशी और मुंबई के लोगों को सिर्फ संवेदना ही नहीं बल्कि दो दिलों को भी जोड़ेंगे।सहरसा से लोकमान्य तिलक के लिए अमृत भारत ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना हुई।प्रधानमंत्री ने मधुबनी से वर्चुअल तरीके से 12:.24 पर अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन किया।ट्रेन उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दिनेश चंद्र यादव भी मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र में रेल सेवा के विस्तार होने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी। सहरसा से मुंबई कोलकाता दिल्ली जैसे महानगरों से सीधा संपर्क हो चुका है। आने वाले दिनों में देश के सभी महानगरों से सहरसा का सीधा संपर्क होगा। उन्होंने कहा कि कोसी प्रमंडल के अंतर्गत सभी समपार फाटक पर आर ओ बी का निर्माण किया जाएगा।अब तक 11 से अधिक आरोबी बनाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अलौली एवं पिपरा से ट्रेन सेवा शुरू होने पर इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। कार्यक्रम में सहरसा को एक साथ 3 नई ट्रेनों की सौगात मिली।जिसमें सहरसा से लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन,अलौली से खगड़िया के रास्ते सहरसा पैसेंजर ट्रेन,पिपरा से सुपौल के रास्ते सहरसा नई पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी।इस ट्रेन के परिचालन में लोको पायलट पिंकू चौधरी, सहायक लोको पायलट कविराज के अलावा ट्रेन मैनेजर राजेश कुमार सिंह,गार्ड राजन सिन्हा सहरसा से मुजफ्फरपुर तक शामिल हुए।इस अमृत भारत ट्रेन में आगे पीछे दोनों और इंजन होने के कारण दो लोको पायलट और दो सहायक लोको पायलट ट्रेन में तैनात किए गए।ज्ञात हो कि उद्घाटन कार्यक्रम में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोक कर सादा समारोह का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.