भामाशाह जयंती पर वैश्य समाज ने महान दानवीर को नमन किया

सहरसा : राष्ट्रभक्ति, समर्पण और त्याग की मिसाल रहे महान दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर मंगलवार को मीर टोला स्थित वैश्य समाज सहरसा के कार्यालय में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने की। अपने संबोधन में श्री साह ने कहा, "दान की चर्चा होते ही भामाशाह का नाम बच्चा-बच्चा की जुबान पर आता है। जब-जब राणा का भाला चर्चा में आएगा, तब-तब भामा का दान भी लोगों के स्मरण में आएगा। वे नींव के ऐसे पत्थर थे, जिन्होंने हिन्दुत्व की बुलंद इमारत को खड़ा किया।" भाजपा जिला मंत्री एवं वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में भामाशाह के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि राजस्थान की वीर भूमि पर जन्मे भामाशाह ने अपनी समस्त संपत्ति राष्ट्र सेवा हेतु महाराणा प्रताप को अर्पित कर दी थी। विशेष रूप से 1576 ई. के भीषण हल्दीघाटी युद्ध के पश्चात जब महाराणा प्रताप के पास संसाधनों की भारी कमी थी, उस संकट की घड़ी में भामाशाह मसीहा बनकर सामने आए। उन्होंने आगे कहा कि भामाशाह का दान केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम और समर्पण का उदाहरण था। उनकी सहायता ने मेवाड़ के संघर्ष को नई दिशा दी और उनके नाम को इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अमर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने भामाशाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।इस जंयती समारोह मे मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह, पूर्व पार्षद संजय साह, रंजीत दास, कमलनरायण गुप्ता, प्रो. गौतम भगत, पिन्टू पराशर, नाई संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर, महिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, ई. अरविन्द साह, श्यामनंदन पोद्दार, मीडिया प्रभारी नीरज राम उर्फ़ सोनू गुप्ता, डॉ. विनोद कुमार, शिव शंकर ठाकुर, सुशील साह, रामनाथ साह, दीपक फोटो, विवेक साह, पवन ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, नवीन साह, निरंजन साह, महासचिव संजय कुमार, अजीत कुमार अजय, मनोज मिलन, रुपेश साह, ध्रुव कुमार, अरुण गुप्ता, किशुन पोद्दार, कुंदन कुमार, रंजना कुमारी, संजय साह आदि लोगों ने भाग लिया।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.