परिवार कल्याण स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन

सहरसा : पैरामेडिकल कॉलेज में सिविल सर्जन डॉ. कात्यायनी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को पब्लिक प्राइवेट इंटरफेस बैठक का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यशाला में सिविल सर्जन एवं आईएमए सचिव  द्वारा जानकारी दी गई कि भारत सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में निजी अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित दी जाने वाली सेवाओं का मासिक प्रतिवेदन एच.एम.आई.एस. पोर्टल पर संधारित कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिससे जिला के स्वास्थ्य सम्बन्धी इंडिकेटर में सुधार होगा। फलस्वरूप राज्य स्तर पर जिले की उपलब्धि और बेहतर होगा। सिविल सर्जन द्वारा अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक निजी अस्पताल जिला स्वास्थ्य समिति से समन्व स्थापित कर एच.एम.आई.एस. पोर्टल पर पंजीकृत कराएं साथ ही संबंधित कर्मी को प्रतिवेदन के संधारण में सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।कार्यशाला में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार एवं सचिव डॉ.आर.के रवि,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, डीसीएम राहुल किशोर, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी, पीएसआई इंडिया से जिला प्रबंधक मासूम इकबाल और प्रफुल कुमार शर्मा, यूनिसेफ से एसएमसी डा बंटेश , डब्लू.एच.ओ से एसएमओ डॉ. शुभम ,यूएनडीपी से मुमताज खालिद, पिरामल फाउंडेशन से  प्रोग्राम लीडर अखिलेश वासुदेव और विभूति नारायण एवं निजी अस्पतालों के संचालक/प्रतिनिधि आदि शामिल थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.