इस्कॉन द्वारा संकीर्तन महायज्ञ सह शोभा यात्रा का आयोजन, काफी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

सहरसा : नगर निगम क्षेत्र के शकुंतला नगर वार्ड नम्बर 20 स्थित पोलिटेक्निक कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन के बैनर तले शोभा यात्रा एवं संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया।शोभा यात्रा शकुंतला नगर पोलिटेक्निक कॉलेज से निकलकर आर एम कॉलेज, तिवारी टोला, पूरब बाजार ,शंकर चौक, महावीर चौक, थाना चौक, पंचवटी चौक होते शकुंतला नगर पोलिटेक्निक कॉलेज में शोभा यात्रा का समापन हुआ।शोभा यात्रा समापन स्थल पर सभी लोगों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया।कृष्ण भक्त अमरदीप कुमार सिंह नें बताया कि हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र नाम संकीर्तन से मन स्थिर चित शांत एवं बुद्धि प्रखर होती है।वही तनाव खत्म होती है,दुर्गुणों से मुक्ति मिलती है।जिसके कारण समाज मे भी सुख शांति निर्मित होती है।मनमोहन कृष्ण दास नें बताया कि आज युवा नशा के गिरफ्त में आकर अपना भविष्य चौपट कर रहें है।इन गुमराह युवको में सुधार लाकर हृदय परिवर्तिन के उद्देश्य से इस्कॉन भक्ति के माध्यम सें नाम संकीर्तन महायज्ञ चलाया जा रहा है।हृदय परिवर्तित होने पर ही सुख शांति आती है।इस शोभा यात्रा में नगर निगम सहरसा की मेयर बैन प्रिया, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.