मक्का व्यवसाई के बाइक की डिक्की से उच्चक्के द्वारा गायब किया गया लाखों रुपये पुलिस ने किया बरामद

सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हटियागाछी निवासी प्रसिद्ध मक्का व्यवसाई शंकर भगत के भतीजे मनीष कुमार उर्फ छोटू के बाइक की डिक्की खोलकर बाइक सवार उचक्कों द्वारा 5 लाख रुपए नगदी चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। बख्तियारपुर थाना पुलिस ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना पुलिस की मदद से एक उचक्के की पहचान करते हुए चोरी की गई 5 लाख रुपए नगदी में से 4 लाख 89 हजार रुपए बरामद कर लिया है। बुधवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले का खुलासा किया है। एसडीपीओ ने बताया कि 3 मई को घटना कारित होने के बाद बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार की अगुवाई में जिला डीआईयू की टीम के साथ एक जांच टीम गठित की गई। जांच टीम ने तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग को चिन्हित किया। टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कोढ़ा नया टोला जुराबगंज, वार्ड संख्या-1 में छापेमारी करते हुए आरोपी राहुल कुमार उर्फ अभिषेक कुमार उर्फ फुंदू पिता कजुआ उर्फ आजाद यादव के घर पर छापामारी कर चोरी की गई राशि में से 4 लाख 89 हजार रुपए बरामद कर लिया, हालांकि चिन्हित चोर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। एसडीपीओ ठाकुर ने बताया कि बरामद राशि की विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए कोढ़ा पुलिस ने उसे बख्तियारपुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रेस वार्ता में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, एसआई प्रीति कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.