ओबीसी रेल एम्प्लॉय एसोसिएशन का प्रथम अनोपचारिक बैठक संपन्न

सहरसा : ओबीसी रेल एम्प्लॉय एसोसिएशन का प्रथम अनोपचारिक बैठक समस्तीपुर मंडल के मंथन सभागार में संपन्न हुआ।बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने की। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी उपस्थित एसोसिएशन पदाधिकारियों को प्रथम अनौपचारिक बैठक के लिए शुभकामनाएं दिया।जबकि एसोसिएशन की ओर से मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के संबोधन से साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।पूर्व में दी गई 9 विभागो से संबंधित कुल 22 मदो पर मंडल मंत्री महेश कुमार ने विस्तृत चर्चा संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से किए। मंडल मंत्री  अनौपचारिक बैठक के आयोजन के प्रबंधक और लाइजिग ऑफिसर सह डीपीओ को धन्यवाद दिया।बैठक के दौरान  एसोसिएशन को रेलवे बोर्ड के नियमानुसार सभी सुविधा उपलब्ध करवाने, ओवर टाइम का समय से भुगतान करने, कालोनी की साफ सफाई, रेल आवास की मरमत। सहरसा की पूर्वी रेलवे कालोनी में नए भवन का निर्माण करने, रेलवे स्वास्थ्य केंद्र की बेहतर स्थिति पर सीएमएस से चर्चा हुई और अलग से भी बात करने को बात को गई। सहरसा में कम्यूनिटी हाल का व्यवस्था करने,सभी रेल कामचारियो को CUG सिम उपलब्ध करवाने, ओबीसी रेल कर्मचारी शिकायत पुस्तिका का उपलब्ध करवाने, कालोनी केयर कमिटी और आवास आवंटन समिति का बैठक समय से करने,सभी विभागों में नियमित रूप से पद्दोनिती दिया जाने इत्यादि मुद्दों पर मंडल मंत्री ने विस्तृत रूप चर्चा किया गया। इस मीटिंग में मंडल मंत्री महेश कुमार अध्यक्ष शालेंद्र कुमार , कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार, संयुक्त सचिव पुष्पक कुमार, मंडल सहायक सचिव सह शाखा मंत्री सहरसा अंगद कुमार,मंडल संयुक्त सचिव इंद्रजीत कुमार, बिनोद कुमार,शशि कुमार कविंद्र कुमार विभूति कुमार आदि एसोसिएशन के मंडल पदाधकारी प्रथम अनोपचारिक बैठक में उपस्थित हुए।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.