डीएम ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज मार्ग वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा बैठक की
सहरसा : जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में भू अर्जन संबंधित आयोजित बैठक में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 327E के वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई।समीक्षा क्रम में उक्त वर्णित परियोजना क्रियान्वयन से संबंधित एजेंसी द्वारा कतिपय स्थलों पर परिलक्षित अवरोधों के संबंध में अवगत कराया गया।जिसके यथोचित समाधान हेतु अविलंब आवश्यक कारवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।साथ ही वर्णित परियोजना यथा 327 E अंतर्गत संबंधित स्थलों के अर्जित भूमि के लंबित मुआवजा वितरण संबंधित कार्य को शिविर के माध्यम से अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग 107 की वर्तमान प्रगति समीक्षा के क्रम में कतिपय स्थलों पर अवरोध उत्पन्न होने के संबंध में संबंधित तकनीकी पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।जिसके यथोचित निदान का निर्देश दिया गया है।बैठक में अन्य क्रियान्वित योजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई एवं शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान ROB के वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में इसकी धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं इसके क्रियान्वयन में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।अंचलाधिकारी सतर कटैया को भू अर्जन के मामलों में शीघ्र भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु रैयतों को मुआवजा भुगतान लेने हेतु भू अर्जन कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया है।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता श्री निशांत, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री अभिनव भास्कर,सम्बंधित तकनीकी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार

No Previous Comments found.