सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में एक हजार से अधिक मरीजों की हुई जांच

सहरसा : महिषी प्रखंड के बलिया सिमर में आयोजित सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन शनिवार को निंती कार्डियक केयर और श्री नारायणा मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। नौ दिन चले इस स्वास्थ्य शिविर में 1000 से अधिक मरीजों की जांच हुई। शिविर का संचालन डॉ संगीता, डॉ कमलेश, डॉ समर की देखरेख में किया गया। इस आयोजन में संस्थान के कई नर्सिंग स्टाफ ने उनका सहयोग किया। इस दौरान मरीजों के ईसीजी, SpO2, बीपी, तापमान, वजन की जांच की गई। इसके बाद निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श जैसी सेवाएं भी दी गईं। स्टॉल पर आने वाले मरीजों को हृदय से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया गया। युवावस्था में कार्डियक अरेस्ट, दिल का दौरा, हार्ट फेलियर से बचाव के उन्हें सलाह दी गई।मौके पर डॉ. कमलेश ने बताया कि हृदय हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। दुर्भाग्यवश, हृदय रोग आजकल एक गंभीर समस्या बन गई है। भारत में हृदय रोगों से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हृदय रोगों में हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर और सडेन कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर स्थितियां शामिल हैं। धूम्रपान या अल्कोहल का सेवन, प्रदूषण, खराब कॉलेस्ट्रोल, लीपोप्रोटीन ए का बढ़ा होना, बैठकर काम करना, व्यायाम न करना, मानसिक तनाव, अनिद्रा, खर्राटे लेना आदि हृदय की बीमारियों के पनपने या बढ़ाने के कारण बनते हैं। यह बीमारियां अनुवांशिक भी हो सकती हैं।शिविर में आने वाले अन्य मरीजों में बुखार, सर्दी-खांसी, मधुमेह, हृदय रोग, ज्वाइंट पेन, सीओपीडी, अस्थमा,सिर में दर्द की शिकायतें सबसे अधिक पाई गईं।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.