श्रम कानून को तोड़ना मरोड़ना अभिलंब बंद करें सरकार : सुवेश सिंह
सहरसा : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा सहरसा में विभिन्न संवर्गो के नियमित संविदा कर्मी स्किम वर्कर्स, पार्ट टाइम कर्मचारी, मौसमी कर्मचारी के सवाल पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कन्वेंशन समाहरणालय स्थित संघ भवन में आयोजन किया गया। कंवेंशन के मुख्य वक्ता बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री साथी सुबेश सिंह ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केन्द्र सरकार हों या राज्य सरकार के द्वारा श्रम कानूनों को तोड़ने मरोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, केन्द्रीय कर्मचारी, राज्य सरकार के कर्मचारी, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी सभी प्रकार के ठेका संविदा के कर्मचारी एकजुट होकर सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों चार लेवर कोर्ड विरोधी,श्रम कानूनों मे हों रहे बदलाव के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेगी सरकार अविलंब पुरे देश में पुरानी पेंशन बहाल करें ,सभी प्रकार के ठेका संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करें , बिहार सरकार के सभी कार्यालयों में वर्ग तीन चार के कर्मचारियों के पद प्रोन्नति की सुविधा कार्यहित मे बहाल करें, राज्य भर में आंदोलनरत राजस्व कर्मचारी की सभी वाजिब मांगों को सरकार अविलंब मान कर राजस्व कर्मचारियों के मांगो को पुरा करें निजीकरण ठेका प्रथा पर रोक लगाने,राज्य के कमाण्ड कर्मचारियों का समायोजन जल संसाधन विभाग में अविलंब करे, सिंचाई विभाग के मौसमी एवं सफाई कर्मचारी को ससमय पारिश्रमिक भुगतान हो। साथ ही आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किए। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सहरसा के जिला मंत्री शरद कुमार की अध्यक्षता में कन्वेंशन कार्यक्रम चला।
रिपोर्टर : अजय कुमार

No Previous Comments found.