प्रमंडलीय स्तरीय मतदान केंद्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सहरसा : स्थानीय प्रेक्षा गृह में प्रमंडलीय स्तरीय मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया,जिसमें कोशी प्रमंडल, सहरसा से संबंधित तेरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए।उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने कहा कि BLO का मुख्य कार्य मतदाता सूची में नाम जोड़ना,नाम हटाना और सुधार करने के लिए पात्र आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में फॉर्म भरवाना है।कोई भी आवेदक मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं रहने या मतदाता पहचान पत्र नहीं होने के कारण मताधिकार से वंचित नहीं हो, इसे सुनिश्चित BLO(मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी) का दायित्व है।आयोग द्वारा निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उनके दायित्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।इसी क्रम BLO की नियुक्ति/कार्य,हाउस टू हाउस सर्वेक्षण,प्रपत्र 6,7 एवं 8 के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पांच व्यक्तियों का समूह बनाकर उक्त के संदर्भ में रोल प्ले का सजीव प्रदर्शन कराया गया,संदेह निराकरण सेशन के पश्चात अंत में BLO का मूल्यांकन किया गया,EVM/VVPAT के संबंध में जानकारी दी गई,ECI द्वारा ऑनलाइन विधि से मूल्यांकन किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया गया।उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,सहरसा,उप निर्वाचन पदाधिकारी/सहरसा,सुपौल,मधेपुरा/NLMT श्री राजू कुमार,अवर निर्वाचन पदाधिकारी ,सहरसा/सुपौल एवं मधेपुरा सहित अन्य संबंधित थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.