1001 दीप प्रज्ज्वलित कर भारतीय सेना के शौर्य को किया सलाम

सहरसा : पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा चलाया गया ओपरेशन सिंदूर और आतंकवादियों पर कड़ा प्रहार से भारत के मान सम्मान को जिस तरह से सेना ने बढ़ाया है ये स्वर्णिम अक्षरों से इतिहास में अंकित हो गया है।शुक्रवार को महावीर मन्दिर प्रांगण में सर्व समाज के द्वारा सेना के शौर्य,पराक्रम, साहस को 1001 दीप प्रज्ज्वलित कर सलाम किया गया। आयोजन कर्ता युवा समाजसेवी रौशन मिश्रा कहते है की हमें ही नही पूरे देशवाशियों को अपनी सेना पर गर्व है जिस तरह से भारतीय सेना ने आतंकिस्तान पाकिस्तान को तबाह किया है ये इतिहास में दर्ज हो गया है। रौशन मिश्रा ने कहा की सहरसा की पावन धरती से सेना की हौसला अफजाई और उनके साहस और पराक्रम को सलाम करने हेतु ये कार्यक्रम आयोजित की गई। पॉपुलर डायग्नोस्टिक के निदेशक डॉक्टर अतुल ने कहा की सहरसा वीरों की धरती रही है और सहरसा से उन वीरो को भी नमन किया जाता है जिन्होंने मां भारती के लिए हँसते हँसते अपना बलिदान दिये है। दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम मे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सैकड़ो युवाओं ने भारत माता की जय की नारा से सहरसा को गुँजयमान कर दिया। इस मौके पर रोटी बैंक, ब्राह्मण महासभा, बजरंग दल, आज़ाद युवा विचार मंच,करनी सेना, सहित कई संगठनो ने भाग लिया। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के द्वारा प्रसाद भी वितरण की गई। ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष डब्बू मिश्रा और सदस्य सोनू ठाकुर ने इस कार्यक्रम के लिए रौशन मिश्रा सहित सभी सर्व समाज की बधाई दी। इस मौके पर ,भैरव झा, दिवाकर सिंह, आनन्द झा, प्रमोद झा,शशि यादव, शंकर चौधरी, राजू भैया, मानस मिश्रा, शंकर चौधरी, राहुल झा बनगांव,मनी राज, अभिषेक सिंह, अनीस झा, मनीष झा, पंकज यादव, शुभम, आशीष गुप्ता, नीरज गुप्ता, सत्यम राय, सत्यम, बाबुल कुमार, निर्मल, सुन्नी, अभी, गोविंद पांडे, अनमन झा, रमाशंकर भगत, राजू भैया, कृष्ण कांत गुप्ता, ज्ञानु,मानस झा, चंदन जी,नारी शक्ति के रूप सारिका सिंह और वैष्णवी ने भारत मां की रंगोली बना कर इस कार्य कर्म मे चार चाँद लगा दी, मनीषा बंका, शालिनी सिंह तोमर, विद्या सिंह, मिनाक्षी कुमारी, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.