बीडीओ ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण का शुभारंभ किया

सहरसा : जिले के  प्रखंड  विकास पधाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर ने मुख्यमंत्री बालिका  प्रतिरक्षण योजना का शुभारंभ प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर मैं  संपन्न हुआ । सिमरी  बख्तियारपुर को 100 डोज डोज  प्राप्त हुआ । प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन ने कहा कि एचपीभी टीकाकरण कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं  को सरवाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान की जाएगी।राज्य सरकार जन-मानस को टीकारोधी बीमारियों  से  बचाव के लिए निरंतर प्रयासरत है । इस योजना के अंतर्गत 9 वर्ष से  14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए  टिकाकरण का शुभारंभ किया गया है । टीकाकरण पुरी तरह निःशुल्क है। सिमरी  बख्तियारपुर प्रखंड के अतंर्गत दो सत्रों का अयोजन  किया गया है। जिसमें एक सत्र कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय  विद्यालय  रायपुरा  मैं कुल 19  छात्राएं एवं दूसरे सत्र प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में कुल 24 छात्राएं को एचपीभी   वैक्सीन्स दिया गया। इस अवसर पर  डॉक्टर मिन्हाज  आलम , प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक  मोहम्मद एहसान आलम, नोडल शिक्षक,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक  ओम प्रकाश कुमार, बीसीएम अभिषेक कुमार,प्रखंड अनु श्रवण एवं मूल्यांकन दिलीप कुमार दिनकर, बीएमसी (यूनिसेफ) मिथिलेश  कुमार ,ए एन एम अंबिका कुमारी  और नीतू कुमारी,आशा कार्यकर्ता किरण कुमारी , आंगनवाड़ी सेविका सावित्री कुमारी,डाटा ऑपरेटर सफदर आलम एवं अन्य मौजूद थे ।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.