ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तिथि नौ जुलाई तक बढी

सहरसा : बिहार क्रिकेट संघ अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के निर्देश पर ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर लाने के उद्देश्य से आयोजित किये जाने वाले  बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तिथि नौ जुलाई तक बढाई गयी।जिला क्रिकेट संघ सचिव विश्वजीत बनर्जी ने बताया कि बिहार रूरल क्रिकेट लीग में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 27 जुन तक ही निर्धारित थी। जिसे बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के निर्देश पर खिलाड़ियों के अत्यधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन में रूचि को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नौ जुलाई तक के लिए बढाई गयी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बिहार क्रिकेट संघ के वेबसाइट पर उपलब्ध आनलाईन फार्म भरकर 13 से 23 आयु के खिलाङी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो बिल्कुल निःशुल्क है।ऐसे खिलाड़ी जो जिला क्रिकेट संघ से निबंधित नहीं हैं एवं अपने भविष्य को क्रिकेट में संवारना चाहते हैं वैसे खिलाड़ियों के लिए बिहार रूरल क्रिकेट लीग एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है।क्रिकेट के नवोदित खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा अवसर है। 13 से 23 वर्षीय युवा अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना स्थान बना सकतै हैं।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.