चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की फाइनल परीक्षा में हर्ष जैन हुए सफल,मारवाड़ी समाज में हर्ष

सहरसा : शहर के मारवाड़ी समाज नें शिक्षा के क्षेत्र में भी नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।जिसके कारण शिक्षा क्षेत्र में कई मारवाड़ी युवा इन दिनो सफल हो रहे है।इसी कड़ी में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स 2025 की फाइनल परीक्षा में हर्ष जैन सफल हुए हैं।बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य राजीव जैन के पुत्र एंव स्व.माणिक चन्द जैन के प्रपौत्र हैं। हर्ष बचपन से ही मेधावी छात्र रहें है।हर्ष को बहुत बहुत बधाई एंव शुभकामनाए। बधाई देने वाले में बिहार प्रादेशिक मारवाङी सम्मेलन सहरसा के सचिव राजेश यादुका,चैंबर ऑफ कॉमर्स के अर्जुन दहलान,बिहार प्रांत के वरीय उपाध्यक्ष अमर दहलान,आदित्य मित्तल, सौरभ दहलान,दीपक तुलस्यान,श्रवण सलामपुरिया, श्रवण खेतान,रीतेश तुलस्यान,गोपाल दहलान,रमेश भीमसेरिया,प्रभूदयाल भीमसेरिया,मुकुन्द भीमसेरिया, संजय तुलस्यान,विपुल दहलान थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.