विपक्षी पार्टियों के आह्वान पर बिहार बंद के दौरन जानाक्रोश रैली के साथ धरना दिया

सहरसा : वोट बंदी एवं लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ आज जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यालय से पूरे बाजार को बंद कराते  हुए रानीहाट मे विशाल जन आक्रोश कांग्रेस पार्टी के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष बिहार कांग्रेस के प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के प्रभारी मजनू हैदर अली केस उर्फ चुन्नू जी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से संपूर्ण बाजार को बंद कराया गया। मजनू हैदर अली ने कहा बिहार एवं केंद्र की डबल इंजन की सरकार लगातार गरीब मजदूर किसान के कमर पर हथौड़ा मारने का काम कर रही है। पहले नोटबंदी अब वोट बंदी का काम शुरू हो गया है। आगामी विधानसभा के इलेक्शन को देखते हुए एनडीए की सरकार के वोटर लिस्ट से गरीब मजदूर दलित एवं अल्पसंख्यकों का नाम हटाना चाहती है। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से सरकार बनाने का महिम तेज कर दिया है। एनडीए सरकार लगातार लोकतंत्र की हत्या करके सरकार बनती है जिससे ना तो देश का हिट हो रहा है ना गरीब मजदूर किसान छात्र का भला हो रहा है वोट बंदी के खिलाफ में आज पूरे बिहार को संपूर्ण बंद कराया गया जन-जन के नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी बिहार के गरीब मजदूर किसान छात्र को हक दिलाने के लिए पटना पहुंचे और बिहार बंद को सफल बनाएं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा भी आज संपूर्ण बंद रहा। इस अवसर पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष श्री अख्तर सिद्दीकी जी प्रखंड अध्यक्ष श्री इम्तियाज अंजुम साहब प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष श्री गण कुमार जी आरजू खान अब्दुल बासित मेराज आलम मोहम्मद फरहान आलम सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्य करता मौजूद रहे।


रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.