महापौर ने कांवरियों के लिए धर्मशाला में 35 के.बी का डिजी जेनरेटर अनुदान स्वरूप दिया

सहरसा : देवघर कांवरिया पथ पर अवस्थित प्रियंका स्मृति सहरसा धर्मशाला, निःशुल्क सेवाश्रम सह भंडारा के लिए सहरसा के जननेता विधायक संजीव झा के स्मृति शेष उनके परिवार द्वारा दिया गया। धर्मशाला व्यवस्थापक सदस्य शैलेश कुमार झा ने कहा कि धर्मशाला पर जेनरेटर कि व्यवस्था हेतु 2021 में हमसबो ने पटुआहा मुखिया मुकेश झा एवं सहरसा के निवर्तमान विधायक श्रद्धेय संजीव झा से मुलाकात किये थे। मुकेश झा द्वारा विगत वर्ष जेनरेटर हेतु 51000 रु० भी दिया गया था।हम-सभी ने अन्य लोगों से भी मुलाकात कि थी लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाया।उसी कड़ी में धर्मशाला के साथियों द्वारा श्रद्धेय संजीव झा की पत्नी सहरसा नगर निगम के महापौर से मुलाकात कर जेनरेटर में मदद हेतु आग्रह किया, लेकिन उस वर्ष व्यवस्था नहीं हो पाया, पुन: धर्मशाला के सदस्यों द्वारा महापौर से मुलाकात की गई। महापौर द्वारा पटना के एक फाइनेंस कंपनी द्वारा बातें कर सहरसा विधायक श्रद्धेय संजीव झा के निधनोपरांत मिलने वाले आजिविका पेंशन पर फाइनेंश करवाकर उनके नाम से धर्मशाला हेतु 35 केबी का डिजी जेनरेटर अनुदान स्वरूप दिया गया।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.