स्वरांजलि के छात्रों ने गुरू शिष्य परम्परा के तहत धूम-धाम से मनाया गुरु पूर्णिमा का पर्व

सहरसा : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि के छोटे- छोटे नौनिहाल बच्चों ने गुरु शिष्य परम्परा को कायम रखते हुए अपनी - अपनी प्रस्तुति से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वरांजलि के संस्थापक डॉ गौतम कुमार सिंह संगीत विभागाध्यक्ष, सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय तथा उनकी धर्मपत्नी भारती सिंह के सान्निध्य में उनके छात्रों ने अपने मनमोहक अंदाज में गायन, वादन और नृत्य तीनों विधाओं में कला का शानदार प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम स्वरांजलि के छात्रों ने अपने गुरुवर डॉ गौतम कुमार सिंह और गुरु माँ भारती सिंह से रोली, चंदन और कुमकुम के माध्यम से आशीर्वाद ग्रहण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ गौतम कुमार सिंह ने कहा कि संसार में गुरु ज्ञान की महिमा सर्वोपरि है। गुरु की कृपा से ही छात्र कठिन परिश्रम कर सफलता को प्राप्त करते हैं। स्वरांजलि की सह - संस्थापिका डॉ भारती सिंह ने कहा कि हम गुरु ज्ञान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को प्रस्फुटित कर नई दिशा और रौशनी प्रदान करते है। यही कारण है कि आज हमारे छात्र न केवल गायन बल्कि वादन और नृत्य में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम में आमंत्रित सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आर्य सिंधु ने कहा कि जीवन के हरेक क्षेत्र में गुरु की आवश्यकता होती है। कोई भी व्यक्ति गुरु की कृपा के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। कार्यक्रम में स्मृति सिंह, श्रेया, अदिति, डोली, दीक्षा झा, शाम्भवी, आकांक्षा, रश्मि ठाकुर, अवनी आन्या, तनिषी, रिया, साक्षी, ईशिका, प्रीति, परी, सोनाक्षी, पवित्रा, अनन्या, अदिति, नैना,शिवानी, आरोही, श्रेया, शान्वी, शंकर पावन,मन्नू, अभिषेक सिंह, गणेश सुतिहार, ईशान गढवाल, शास्वत, रंजन ओम तथा कृपा सागर आदि छात्रों ने अपने गायन और वादन से अद्भुत प्रस्तुति दी जबकि कृतिका (मिष्टी), रश्मि, सुषमा, राज लक्ष्मी और नाव्या आदि छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य का अद्भुत नजारा पेश किया। अभिभावक के रूप में स्वाति सिंह और अमित झा आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.