मुस्लिम बिरादरी के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री ने उठाए ठोस कदम : डॉ लुतफुल्लाह

सहरसा : जनता दल यूनाइटेड सहरसा के जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ मो लुतफुल्लाह ने शनिवार को प्रेस जारी कर कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार के अल्पसंख्यक समाज के मुसलमान बिरादरी के लिए अनेकानेक कार्य किये गए है।जिसके अंतर्गत तालिमी मरकज के वेतन को दोगुना किया गया।मुख्य्मंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत 10,लाख रुपए की राशि, अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार के लिए दिया गया।वही अल्पसंख्यक छात्रावास का मुस्लिम बहुल जिलों में निर्माण कार्य कराया गया। मुस्लिम तलाक सुदा महिला को 25000 सहायता राशि,लगभग 9000 से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी, मदरसों को मान्यता और मदरसों का आधुनिकीकरण,मदरसा छात्रों को मैट्रिक और इंटर के समान फौकानिया और मौलवी पास करने पर छात्रवृत्ति प्रदान किया गया।वही मुस्लिम समेत सभी वर्ग की छात्राओं को 10000 रुपए की मैट्रिक छात्रवृत्ति भी दिया गया। मुस्लिम समेत सभी वर्ग की छात्राओं को 25000 रुपए की इंटर छात्रवृति,मुस्लिम समेत सभी वर्ग की छात्राओं को 50000 रुपए की स्नातक छात्रवृत्ति! मुस्लिम समेत, एससी,एसटी,ओबीसी छात्राओं को बीपीएससी प्री पास करने पर ,50000 रुपए की स्कॉलरशिप! मुस्लिम समेत, एससी एसटी ओबीसी, छात्राओं को यूपीएससी प्री पास करने पर एक लाख रुपए का स्कॉलरशिप! मुख्य्मंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के समय 51000 रुपए की राशि की सहायता! राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखना! धर्म आधारित राजनीति न कर विकास के नाम पर राजनीति करना! मदरसों को अलग से सिद्धिकरण का राशि देना!हज भवन में मुस्लिम छात्रों के लिए यूपीएससी और बीपीएससी का तैयारी करवाना! सभी वर्गों के लोगों के लिए जिनका उम्र 60 साल है उन के लिए वृद्धा पेंशन 400 को बढ़ाकर 1100 दिया जा रहा है।मो लुतफुल्लाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सभी क्षेत्रों में चौमुखी विकास हुआ है। विकास की लकीर को कोई छोटा नहीं कर सकता। मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि अल्पसंख्यक समुदाय भी मुख्यमंत्री को आगामी चुनाव में अपना कीमती वोट देकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे।इसलिए तो हमलोग कहते हैं नीतीश कुमार सबके हैं।नीतीश हैं तो निश्चिंत हैं।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.