डीएम की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना प्रगति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

सहरसा : जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित आधारभूत संरचना की वर्तमान प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षात्मक बैठक के दौरान NHAI द्वारा क्रियान्वित अति महत्वपूर्ण परियोजनाओं 327 E एवं 107 की वर्तमान प्रगति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की 327 E,15 अगस्त 2025 तक पूर्ण होना संभावित है जबकि परियोजना 107 के 31 अगस्त तक पूर्ण होने के संबंध के बताया गया।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन NH 107 से संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई की सख्त हिदायत दी गई है।साथ ही NH 107 अंतर्गत तीनों ROB को भी रनिंग स्थिति हेतु भी आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।निर्देश अनुपालन में लापरवाही की स्थिति में कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।भवन प्रमंडल समीक्षा के क्रम में संबंधित कार्यपालक अभियंता को समाहरणालय परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु अविलंब कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की बस पड़ाव में चहारदीवारी के निर्माण कार्य में कुछ दूरी के स्ट्रेच में अतिक्रमण के फलस्वरूप बाधा उत्पन्न हो रही है,तदनुसार संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर से समन्वय स्थापित करते हुए इसके अविलंब निवारण हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया हैं।तकनीकी पदाधिकारी बी०एस ०आई ०डी०सी०एल० द्वारा क्रियान्वित विद्यालय संबंधित अवसंरचना निर्माण की वर्तमान प्रगति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया की 01 में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है,03 में निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की स्थिति में है।गुणवतापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।पूल निर्माण निगम से संबंधित कार्यों समीक्षा के क्रम में संबंधित तकनीकी विभाग को स्थानीय जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में कुछ स्थलों पर परिलक्षित पानी रिसाव संबंधित समस्या को दूर करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।बैठक में SH 95 के वर्तमान प्रगति समीक्षा के क्रम में निर्धारित तिथि तक इसके पूर्ण होने के संबंध में आश्वस्त किया गया।कार्यपालक अभियंता,पूर्वी कोशी तटबंध,कोपरिया/चंद्रयायन/सुपौल द्वारा संबंधित क्षेत्रांतर्गत समाहित तटबंध के सुरक्षित होने एवं बाढ़ निरोधात्मक कार्य पूर्ण होने के संबंध में बताया गया है।अन्य तकनीकी विभाग द्वारा संचालित योजना समीक्षा के क्रम में इसके क्रियान्वयन में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। सभी तकनीकी विभागों को नियमानुसार खनन कार्यालय से संबंधित रॉयल्टी ससमय जमा करने का निर्देश दिया गया है।आज आयोजित बैठक के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन/कार्यपालक अभियंता,बाढ़ नियंत्रण,पश्चिमी कोशी तटबंध,निर्मली/कार्यपालक अभियंता,nh,मधेपुरा से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है।आज आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार निराला,जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.