बिहार में वैश्यों के अपहरण व नरसंहार पर रोक लगाने के लिए वैश्य को बनाये गृहमंत्री : अनिल कुमार साहा

सहरसा : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री संगठन सह प्रभारी पूर्णिया,कोसी एवं भागलपुर प्रमंडल अनिल कुमार साहा ने बताया की बिहार में जिस तरह से वैश्यों का हो रहा है नरसंहार हो रहा है। वैश्यों को प्रताड़ित किया जा रहा है। वैश्य की हत्याएं हो रही है।वैश्य का अपहरण हो रहा है और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जो वैश्य विरोधी हैं। उनको गृह मंत्रालय से क्यों इतना प्यार है। मेरे द्वारा कई बार इन बातों को उजागर किया गया। बिहार में वैश्यों की जिस तरह से हत्याएं हो रही है।नरसंहार व अपहरण हो रहा है।इन सारी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार के मुखिया को गृह मंत्रालय का प्रभार किसी वैश्य नेता को देना चाहिए। चाहे वह किसी भी पार्टी का नेता हो इससे कोई मतलब नहीं है। चुंकी  बिहार में जिस तरह से गिन - गिन करके वैश्यों को मारा जा रहा है। उनकी हत्याएं हो रही है। उनका अपहरण हो रहा है।उनकी सारी जिम्मेवारी बिहार सरकार को लेना चाहिए यह मेरा अनुरोध है। मैं बार-बार कई बार अपने वक्तव्य में  इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से इन सारी बातों को लगातार उजागर किया की भाई वैश्यों की आखिर हत्या क्यों हो रही है। यही ना कि वैश्य भारतीय जनता पार्टी का कोर वोटर है और बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को यह बात पच नहीं रही है कि वैश्य क्यों भारतीय जनता पार्टी का कोर वोटर है वह मेरा वोटर क्यों नहीं है । इस बात पर बिहार सरकार के मुखिया को भी चिंतन करना चाहिए कि अगर आप वैश्य समाज को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं।वैश्यों की रक्षा करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको यह सोचना होगा कि वैश्य समाज की  रक्षा कैसे होगी। वैश्य समाज को उनकी आबादी के अनुसार बिहार सरकार में या अन्य संगठन में उचित अधिकार कैसे‌ मिलेगा। वैश्य  स्वभाव से सरल समाज के लोग हैं जिनको अपने रोजी रोजगार से मतलब है ना की राजनीति में क्या हो रहा है ,घटनाएं क्या हो रही है वह उनके लिए सेकेंडरी बात है प्राइमरी बात उसके लिए यह है कि वह अपने घर परिवार को चलाने के लिए समाज में अच्छी व्यवस्था कायम करने के लिए अपने रोजी रोजगार को प्राथमिकता देते हैं ना की राजनीति को और ना ही किसी भी प्रकार के किसी भी कार्यक्रम  को। मेरा अनुरोध होगा बिहार सरकार के मुखिया से कि वह अविलंब अपने गृह मंत्रालय  से जो उसको प्यार है उसको त्याग कर अगर वह बिहार में वैश्यों की रक्षा वैश्यों की सुरक्षा वैश्य की जो हत्याएं जो अपहरण जो सारी घटनाएं हो रही है उस पर अगर वह रोक लगाना चाहते हैं तो एक बार प्रायोगिक तौर पर ही सही क्यों नहीं वैश्यों के किसी नेता को गृह मंत्रालय का प्रभार दिया जाए और इसको आजमाया जाए क्या बिहार में वैश्यों की हत्याएं रूकती है या नहीं। ये हमेशा अपने भी अभिभाषण में चर्चा करते हैं बिहार में था जंगल राज, जबकि अभी उनकी ही सरकार में है अमंगल राज। मैं पुन: बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से आग्रह करना चाहूंगा कि आप एक अच्छी सोच के अग्रणी नेता हैं  सारी जाती पाति के बंधनो को तोड़ करके चुकी आप बिहार की जनता केअभिभावक भी है़ं चाहे वह वैश्य समाज हो या किसी भी समाज के लोग हों उसकी रक्षा कैसे होनी चाहिए।इस पर आपको गहन विचार करना चाहिए और एक बार प्रयोग के तौर पर ही सही आपको वैश्य समाज के किसी नेता को या  एनडीए के पूर्व उप मुख्यमंत्री को गृह मंत्रालय का प्रभार सौंपना चाहिए।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.