16 जुलाई को 12 केन्द्र पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा,तैयारी को लेकर डीएम व एसपी ने किया समीक्षात्मक बैठक किया

सहरसा : जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही संवर्ग में विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में सिपाही पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि उक्त वर्णित परीक्षा 16 जुलाई को जिलांतर्गत बारह परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी।वर्णित प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु छह जोनल दंडाधिकारी सह समन्वयक प्रेक्षक,36 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं दो उड़न दस्ता पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में किसी भी परिस्थिति में मोबाइल,कैलकुलेटर,ब्लू टूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी।जानकारी दी गई की परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पहले अर्थात 10.30 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.