बाबा भोलेनाथ के असीम कृपा से ही धार्मिक कृति या कार्य में सहयोग करता है : मंत्री संजय प्रसाद यादव

सहरसा : सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान सहरसा के तत्वाधान में मुख्य कांवरिया पथ कटोरिया, बांका, देवघर में चल रहें निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में सोमवार को पहुंचे झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन,प्रशिक्षण, कौशल विकाश एवं उद्योग विभाग मंत्री संजय प्रसाद यादव, कटोरिया नगर परिषद के चेयरमैन शिवानी सपना निःशुल्क सेवा शिविर के माध्यम से कांवड़ियों के लिए कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।चिकित्सीय सेवा से लेकर फलाहार एवं अन्य प्रकार की सभी सेवाएं प्रदान की जाएगी।अतिथियों को संस्थान के सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र देकर अभिन्दन किया गया।मंत्री संजय यादव ने संस्थान के सदस्यों के साथ मिलकर कांवरिया का सेवा किया।इस दौरान जूस, पानी, फल एवं अन्य सामग्री का वितरण किया। झारखण्ड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि सनातन श्री नारायण सेवा सनातन के सदस्य निशुल्क सेवा शिविर चला रहे हैं जो की हमारी संस्कृति की सेवा भावना और आस्था के प्रति समर्पण को दर्शाता है।उन्होंने सेवा शिविर की व्यवस्था को देखकर संस्थान का सरहाना किया।वही मंत्री ने कहाँ निःशुल्क सेवा शिविर में लोगों को बढ़ चढ़ कर भागीदार बन सहयोग करना चाहिए।एक मास तक  चलने वाले इस कावड़ यात्रा को समाज के सहयोग और  सेवा भाव के माध्यम से ही चलाया जा सकता है। जिसपर बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा होता है वही इस तरह का कार्य करता है।वहीं सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें ने कहा कि हम सभी कावड़ यात्रा के दौरान कांवरिया का सेवा करने के लिए तत्पर हैं,उत्सुक है, दिन रात लगे हुए है।कांवरिया को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजू, प्रिंस सिंह,मोनू महाकाल,रंजीत यादव,राजू यादव, रवि सिंह, रौनक, सोहन जी, गोबिंद पासवान, आशीष कुमार,रंजीत यादव, रोहन सिन्हा, विनीत कुमार, गौरव कुमार, अंकित सिंह,कपिल यादव, रवि सिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.