पुलिस की सभा में पानी मांगने पर दरोगा का सिर एजेंसी कर्मी ने फोड़ा

सहरसा : ये गाड़ी पर बैठे घायल दरोगा करमन कुमार हैं। इनका सिर फोड़ दिया गया था। इनका गुनाह था कि इन्होंने उमस और तपती धूप में स्थानीय स्टेडियम में सैकड़ो पुलिस कर्मी की उपस्थिति में प्यास लगने पर एक बोतल पानी मांग ली थी। जिस पर होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में टेक्निकल सपोर्ट देने वाले एजेंसी इन्फो क्लेव के कर्मी भड़क गए। वे गुस्से में आपे से बाहर होकर एएसआई साहब को पीट डाला। जिसमें उनका सिर फूट गया। अब उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा था। इन दिनों जिले में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। डीएम और एसपी के निर्देश एवं देखरेख में पूरी प्रक्रिया आयोजित हो रही है। हालांकि होमगार्ड के कमांडेंट पूरी प्रक्रिया का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रक्रिया कई दिन और चलेगी।
जहां रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात पूरी प्रक्रिया में टेक्निकल सपोर्ट दे रहे एजेंसी इन्फो क्लेव के कर्मी अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतल लेकर काम कर रहे थे। उनके सामने ही वेटिंग एरिया में जॉइंट ऑर्डर के तहत एएसआई की तैनाती की गई थी। दोनों की बैठकी आमने-सामने ही थी।इस दौरान एएसआई अरमान कुमार को प्यास लगी। उन्होंने बताया कि सामने की काउंटर पर बैठे कर्मी जिनका वे नाम नहीं जानते। बैठे हुए थे। प्यास लगी थी। पानी मांगा था। नहीं दिया। तो बोले - अरे, एक बोतल पानी तो दे दो, प्यास लगी है। जिस पर वे गुस्से में आकर सिर फोड़ दिया है। होमगार्ड बहाली में ड्यूटी लगी हुई थी।होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार ने बताया कि इसे आप मारपीट नहीं कहेंगे। असल में, यहां जो रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने वेटिंग एरिया है। वहां जॉइंट ऑर्डर के तहत एएसआई तैनात थे। और जिस एजेंसी से हम लोग काम कर रहे हैं। इन्फो क्लेव एजेंसी है। जो यहां सारा टेक्निकल सपोर्ट, इस जांच परीक्षा में दे रहा है। उसका एक कर्मी भी उस रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात था।उन्होंने आगे बताया कि एएसआई ने पानी मांगा। इस पर विवाद हुआ। और, इन दोनों में झड़क हो गई। इसी करण, एएसआई को चोट लग गई है। जिसकी तुरंत सूचना डीएम और एसपी को दिया गया था। कमेटी गठित होगी। घटना की जांच होगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।अब सैकड़ो पुलिस की उपस्थिति में हुई उक्त घटना को लेकर कई तरह के सवाल शहर भर में चर्चा का विषय बना रहा। जितनी मुंह, उतनी बातें, कहीं, और सुनी जा रही थी।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.