मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता को लेकर जागरूकता रथ का भ्रमण जारी

सहरसा : मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को लाखों रुपया का इनाम दिया जाएगा।पांच दिवसीय जागरूक रथ यात्रा तीसरा दिन  यात्रा वीर कुंवर सिंह चौक से  थाना  चौक शंकर चौक महावीर चौक सहरसा रेलवे स्टेशन सोनबरसा कचहरी सिमरी बख्तियारपुर कोपरिया बनमा इटहरी, रसलपुर, सोनबरसा राज, बिराटपुर,अतल्खा, पतरघट, बिशनपुर,मधेपुरा रेलवे स्टेशन तक रही। जिसमें दौड़ने वाले धावक का उत्साह देखने लायक था। यह प्रतियोगिता सहरसा से शुरू होकर मधेपुरा खगड़िया और बेगूसराय जिला के विभिन्न इलाकों से हो के खिलाड़ियों को उत्साहित कर रही हैं। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सह सचिव सुशील कुमार यादव ऊर्फ बबलू ने बताया की  इसके बाद जिला स्तर पर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।फाइनल के प्रथम विजेता को मोटरसाइकिल सहित कई आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद हेंब्रम, अमित यादव,रश्मि हेंब्रम, प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार, पप्पू कुमार, रोशन यादव, आकाश मिश्रा, दिनेश पंडित, मंगल पासवान आदि का योगदान महत्वपूर्ण है।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.