SIR के बहाने लोकतंत्र मिटाने की रच रहे साजिश

सहरसा : एसआईआर के बहाने चुनाव आयोग भाजपा आर एस एस से मिलकर  लोकतंत्र मिटाने की साजिश रच रही है। कांग्रेस व महागठबंधन इसके रास्ते की ढाल बनी हुई है और हमेशा रहेगी । कहरा प्रंखड के दिघिया , दिवारी स्थान,परमिनियां,सोनबरसा कचहरी एवं अमरपुर राम टोला में कांग्रेस पार्टी के जन अदालत में  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ तारानंद सादा ने यह बात कही। प्रंखड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न अदालत में डॉ सादा ने कहा मतदाता की हकमारी के खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं। जरूरत है इस लड़ाई में साथ खड़ा होने का।यह केवल मताधिकार से वंचित करने का ही नहीं लोकतंत्र पर कुठाराघात है। अभी बिना दस्तावेज के प्रपत्र जमा करने के नाम पर एक लाख सत्तर हजार मतदाता हटाए जा रहे हैं तो आगे और कितना बुरा होगा अंदाजा लगा सकते ? ग्यारह दस्तावेज में से कोई भी प्रस्तुत करना गरीब, गुरबा , दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा , कमजोर वर्ग, किसान आदि के लिए संभव ही नहीं है। रोजी रोटी के लिए परदेश गए मजदूर वोटर नहीं रह सकेंगे और मतदान करने से वंचित हो जायेंगे।  भाजपा वोट चोरी का काम संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग के जरिए करबा रहीं है । मतदाता के छंटनी करने के कुचक्र के खिलाफ एकजुटता के साथ सजग होकर जननायक न्याययोद्धा राहुल गॉंधी जी के संकल्प और संघर्ष में साथ देने की अपील करता हूँ कि मोदी सरकार के इस जघन्य अपराध के विरुद्ध सामने आयें । एआईसीसी के आब्जर्वर राज बहादुर निषाद  ने कहा कि  कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार बनी तो माय बहिन मान योजना के तहत  महिलाओं को 25 सौ रूपया प्रति माह, दो सौ युनिट बिजली फ्री, बिजली का मुकदमा वापस, पन्द्रह सौ रूपया समाजिक सुरक्षा पेंशनऔर नौकरी की पक्की गारंटी देगी।समन्वयक संजय महाराज ने कहा कि नीतीश जी के प्रति जनता का मोहभंग हो गया है इसलिए एनडीए वोटर पर ही चोट करने लगी है । कांग्रेस और महागठबंधन ऐसा होने नहीं देगी। 

बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि रामसागर पाण्डेय,बद्री प्रसाद यादव,रमेश मंडल ,गौरीकान्त ,मुखिया लक्मण राम, प्रिय व्रत सादा,पंचायत अध्यक्ष मणि भूषण शर्मा, उपाध्यक्ष महेन्द्र राम, लाल मोहर शर्मा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.