शिक्षकों के नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के आधार पर पुरस्कार प्रदान करेगा टीचर्स ऑफ़ सहरसा

सहरसा : टीचर्स ऑफ सहरसा के तत्वावधान में आगामी सितंबर महीने में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के सरकारी और निजी विद्यालय के शिक्षकों के नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर किए गए कार्य के आधार पर शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जानकारी देते हुए टीचर्स ऑफ सहरसा के संस्थापक सह राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक आनंद कुमार झा ने बताया की यह पुरस्कार जिला के शिक्षकों को उनके कार्य के आधार पर चयनित कर प्रदान किया जाएगा। शिक्षक संबंधित लिंक और व्हाट्सएप्प के जरिए अपनी शैक्षिक गतिविघियों के वीडियो एवं मांगी गई सूचना की जानकारी दे सकते हैं। शिक्षक पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित है। सारी जानकारी टीचर्स ऑफ सहरसा के फेसबुक पेज पर दे दी जाएगी। चयन कमेटी द्वारा सभी पहलूओं पर मूल्यांकन के बाद उनका चयन किया जाएगा। श्री झा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के वैसे शिक्षक जो अपने नवाचार से बच्चों को आगे बढ़ा रहे हैं और शैक्षिक वातावरण का निर्माण कर रहे हैं।उनके गुणवत्तापूर्ण शैली पर उनको सम्मानित करना ताकि शिक्षकों के अंदर अपने कार्यक्षेत्र के प्रति समर्पण और सम्मान का सकारात्मक माहौल बना रहे। साथ ही समाज में शैक्षणिक वातावरण का प्रसार हो। इस शिक्षक पुरस्कार के लिए राज्य के अन्य जिलों के शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक की टीम काम कर रही है।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.