बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 में राजकीय पोलिटेकनिक सहरसा को जिला स्तर पर तीसरा स्थान

सहरसा : बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन तीन चरणों में जिला स्तर, प्रमंडल स्तर एवं राज्य स्तर में किया जा रहा है। इसके जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय,किरण सहरसा में किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय पोलिटेकनिक, सहरसा की मिथिला केयर टीम ने अपनी अभिनव परियोजना 'हेल्थरडार इंडिया' के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मिथिला केयर टीम जिसमें देवेश कुमार झा, हर्ष राज और अंकित सिंह शामिल हैं, ने AI आधारित हेल्थरडार इंडिया एप प्रस्तुत किया। यह ऐप महामारी अलर्ट, सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, ग्रामीण टेली परामर्श और डिजिटल स्वास्थ्य जागरूकता जैसे अहम विषयों पर केंन्द्रित है। इसका लक्ष्य स्थानीय भावनाओं मे जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुँच सुनिश्चित करना है।प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर टीम के सभी तीनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य महोदय प्रो मिथुन कुमार ने कहा "हमारे छात्रों ने अपनी मेहनत, रचनात्मकता और तकनीकी समझ से यह उपलब्धि हासिल की है। जिला स्तर पर तीसरा स्थान पाना केवल शुरूआत है, हमें विश्वास है कि प्रमंडल और राज्य की प्रतियोगिताओं में भी राजकीय पोलिटेकनिक, सहरसा का परचम लहराएगा। यह सफलता संस्थान के संकल्प और छात्रों के समर्पण का परिणाम है।संस्थान के सभी व्याख्याताओं ने टीम को बधाई दी और आगामी प्रमंडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.