संबल योजना के तहत लाभुकों को जिलाधिकारी ने बैटरी चालित तिपहिया का वितरण किया

सहरसा : मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण  योजना  के अन्तर्गत संबल योजना के तहत बुधवार को कुल 26 बैटरी चालित तिपहिया का वितरण जिला पदाधिकारी  दीपेश कुमार द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त,सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहरसा द्वारा लाभुकों को हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया गया।जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की नियमानुसार दिव्यांगजन को आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा की इस योजना से दिव्यांगजनों के जीवन  सुगम होगा एवं वे समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे तथा उन्हें शिक्षा एवं रोजगार में आसानी होगी। ज्ञात हो की समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांजजन सशक्तिकरण छात्र योजना  के अंतर्गत संबल योजना के तहत चलंत दिव्‍यांग छात्र,छात्राओं व रोजगारपरक दिव्‍यांगजनों की विशेष श्रेणी के लिए आवागमन की मूलभूत  आवश्‍यकता के दृष्टिगत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा बैट्री चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने का प्रावधान है l चलंत दिव्‍यांगजन छात्र-छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्‍य स्थित महाविद्यालय/विश्‍वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है अथवा चलंत दिव्‍यांगजन जो स्‍वावलंबन के उद्देश्‍य से बिहार राज्‍य में अपना रोजगार करते है एवं उनका रोजगार स्‍थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो। बिहार राज्‍य के स्‍थायी निवासी एवं बिहार में आवासन अनिवार्य है। आय अधिकतम प्रतिवर्ष दो लाख। आयु 18 वर्ष या इससे अधिक। दिव्‍यांगता न्‍युतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्‍यांगता । 

आवश्‍यक कागजात आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, विद्यालय/विश्‍वविद्यालय का आईडी कार्ड अथवा रोजगार/व्‍यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र या घोषणा पत्र, दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र,आधार कार्ड एवं फोटो।उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र लाभुक समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट http://sambalyojana.bihar.gov.in/SWFTC/Login.aspx  पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।अंत में दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया का उपयोग करते समय हेलमेट एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।   इस योजना के बारे में लाभुकों से  अन्य दिव्यांगजनों को बताने एवं ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित भी किया गया।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.