पूर्व प्रखंड प्रमुख के पुत्र लापता,पुलिस से बरामद करने की लगाई गुहार

सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर बाजार के वार्ड संख्या 23 स्थित पोस्ट आफिस गली निवासी पूर्व प्रमुख सतीश कुमार उर्फ पप्पू यादव का बीस वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार का गत छह दिनों से लापता है। इस संबंध में लापता युवक के पिता ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र की सकुसल बरामदगी की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि उसका पुत्र प्रियांशु कुमार थोड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जो गत गुरुवार की शाम किसी काम से बाजार निकला था और अब तक घर वापस नहीं लौटा है। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर से अपने पुत्र की काफी खोजबीन की। लेकिन लापता होने के करीब छह दिन बीत जाने बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुत्र के लापता होने जाने पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.