टेबल टेनिस में हिमांशु लगातार चौथी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व : विवेक विशाल

सहरसा : टेबल टेनिस के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिमांशु ने U -13 में विजेता का खिताब एवं U 15 में उप विजेता का खिताब जीता।वही U -17 में सहरसा के ही आदित्य आनंद ने उपविजेता का खिताब जीता। जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि पिछले 24 से 28 जुलाई तक पूर्णिया में आयोजित तीसरी रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।  इस प्रतियोगिता में सहरसा के हिमांशु कुमार विजेता एवं उपविजेता बनने का खिताब जीता। साथ ही U -17 में आदित्य आनंद ने उपविजेता का खिताब जीता।श्री धोनी ने बताया कि ये दोनों ही खिलाड़ी टेबल टेनिस में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं हिमांशु एवं आयुष दोनों ही स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं और उनके कोच बिहार जूनियर टीम के कोच रह चुके चिंटू चंदन भी उसी स्कूल के ही शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले पटना में आयोजित 2025 की प्रथम एवं द्वितीय रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भी हिमांशु ने अंडर 13 में उप विजेता का खिताब जीता था। इस तीनों ही प्रतियोगिता में मिले प्वाइंट के  आधार पर हिमांशु राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।जबकि के ही आयुष आनंद आनंद ने लगातार तीनों रैंकिंग टूर्नामेंट में से दो में सेमीफाइनल एवं तीसरे में उपविजेता बनने के साथ आगामी स्टेट चैंपियनशिप में अगर आयुष आनंद सेमीफाइनल तक का भी सफर तय कर लेते तो आयुष आनंद का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु दवा पक्का हो जाएगा। इन  दोनों ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर इस ऊंचाई तक पहुंचने में चिंटू चंदन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ने कहा कि यह  सहरसा  टेबल टेनिस खेल के इतिहास में बहुत ही गौरव का पल है हिमांशु लगातार चौथी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहरसा से बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे । वहीं आयुष दूसरी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहरसा की तरफ से बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे । इन खिलाड़ियों एवम इनके कोच को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने से पहले जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर हिमांशु ,आयुष एवं उनके कोच चंदन चिंटू को जिला खेल पदाधिकारी कुमार वैभव ,जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल, जिला टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सह उप मेयर उमर हयात गुड्डू ,सचिव रौशन सिंह धोनी , जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह, उपाध्यक्ष सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान,जिला हैंडबॉल संग के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ,जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, जिला वॉलीबॉल संघ की अध्यक्ष मनीषा रंजन, जिला योग संघ अध्यक्ष अमन कुमार सिंह, जिला रास्ता कसी संघ अध्यक्ष  विप्लव रंजन ,जिला साइकलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, जिला तैराकी संघ सचिव चंदन सिंह,जिला बैडमिंटन संघ सचिव रणवीर सिंह राजा, जिला खो खो संघ सचिव सैयद समी अहमद, जिला फुटबाल संघ सचिव मो अशफाक आलम जिला बॉल बैडमिंटन संघ सचिव अंशु मिश्रा, फुटबॉल के नेशनल कोच नीतीश मिश्रा ,कुमर टोला एसपोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष शिवेंद्र  नारायण सिंह ,एथलेटिक्स संघ के संयोजक शुभम कुमार उर्फ चुनचुन आदि ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.