मटेश्वर धाम मंदिर परिसर में युवाओं की बैठक में 9 अगस्त को अद्भुत शिवलिंग पर जलार्पण करने का निर्णय

सहरसा : जिले के सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कांठो पंचायत स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर परिसर में बुधवार को युवाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद हर्ष यदुवंशी ने बताया कि इस बार भाद्र मास के पहले रविवार को हरिद्वार के तर्ज पर बाबा मटेश्वर के अद्भुत शिवलिंग पर जलाभिषेक की जाएगी।जिसको लेकर अभी से तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सैकड़ो की संख्या में युवा शिव भक्त नौ अगस्त को सिमरी बख्तियारपुर से मुंगेर के उत्तरवाहिनी गंगा घाट के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां से देर शाम जल भरकर बाबा मटेश्वर धाम के लिए प्रस्थान करेंगे और भाद्र मास के पहले सोमवारी को बाबा के अद्भुत शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें दर्जनों की संख्या में बाइक सावार शिवभक्त रहेंगे। जो जल भरने के बाद फास्ट बम की तरह दौड़ कर दूसरे शिव भक्त को जल देंगे और पुनः वह बाइक से आगे बढ़ेंगे। इस मौके पवन झा, सेठ झा, शिवम सिंह, मिथुन कुमार, सूरज झा, अनिल यादव, सजन राय, संजू झा, हरेराम झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.