शहीद हवलदार विनोद कुमार की याद में किया गया पौधरोपण

सहरसा : अमर शहीद बीएमपी हवलदार विनोद कुमार की याद में उनके परिजन,सगा संबंधी सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अमर शहीद हवलदार विनोद कुमार की मौत दिनांक 20 जुलाई को नालंदा में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में हो गई थी। शहीद जवान की यादों को सहेजने और उनके बलिदान को सम्मानित करने के लिए आज उनके पैतृक1 गांव जिले के सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के कुमेदान टोला,सिटानाबाद में दो मिनट का मौन रखका श्रद्धांजलि दिया गया और उनकी याद में परिजनों ,सगा संबंधी एवं सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व समिति प्रत्याशी वकील चौधरी ने कहा हवलदार विनोद कुमार अमर है।उन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपनी बलिदान दिए हैं। इसलिए आज हम सभी लोग उनकी यादों को संजोए रखने के लिए पौधारोपण किए हैं। वैसे भी यह शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखने का एक प्रतीकात्मक तरीका भी है। इस दौरान मौके पर इंस्पेक्टर विपिन कुमार,रेल यात्री संघ उप सचिव, समस्तीपुर मिथलेश साह,चन्द्रकिशोर यादव,बीएमपी अन्नू कुमारी,प्रभात कुमार,डॉ० शंकर,सपना कुमारी, रोशनी कुमारी,अंकित कुमार,मंटू यादव,रंजन कुमार, नीतू देवी,छाया कुमारी,आजाद कुमार,सिपाही विपिन कुमार,अंश कुमार,शिक्षिका बिजली देवी,रामविलास यादव ,गौतम कुमार,अफताब आलम,अफरोज खां, मोजिम खान,आदि समस्त सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.