जनसुराज की बिहार बदलाव सभा में पार्टी नेताओं ने भरी हुंकार

सहरसा : बिहार बदलाव सभा में भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने की गुंज में एकजुट हुए लोग कहरा प्रखंड के बसौना गाँव में आयोजित बिहार बदलाव सभा पार्टी के क्रांतिकारी नेता सोहन झा के नेतृत्व में बदलाव की हुंकार भरी गयी। इस दौरान सोहन झा ने आमलोगों की मांग से जुड़ी आवाज को बुलंद करते हुए बताया कि यह महज सभा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और लूटतंत्र के खिलाफ जनविद्रोह का आरंभ है। सहरसा की धरती आज गूंज उठी अब नहीं चाहिए 20 साल का कुशासन की सरकार वहीं आमलोगों को संबोधित करते हुए सोहन झा ने कहा कि बिहार के लोग 20 साल से धोखा खा रहे हैं। अब समय आ गया है कि इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंका जाए उन्होंने कहा की पिछले 35 वर्षों से महागठबंधन एवं एनडीए की सरकार द्वारा सहरसा वासियों को ठगा जा रहा है चाहे वो जाम की समस्या हो या स्वास्थ्य,शिक्षा से जुड़ी समस्या हो।सोहन झा ने कहा की बिहार में अफसरशाही चरम पर है।सभी सरकारी पदाधिकारी भ्रष्ट हो चुका है।सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर के सोच एवं बिहार बदलाव के लिए बनाई गई कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी देते कहा कि शिक्षा, रोजगार समेत जरूरतमंदों को योजना का सही तरीके से लाभ देकर उनके जीवन में बेहतर बदलाव लाकर बिहार के गौरवशाली इतिहास को देश के पटल पर मिशाल बनान ही पार्टी का एक मात्र उद्देश्य है।सभा में उपस्थित पार्टी के अभियान समिति के जिला संयोजक प्रभात कुमार स्थान पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता,विधानसभा प्रभारी कुमार अमृतराज, जिला संगरक्षक सदस्य अरविंद खाँ,प्रखंड उपाध्यक्ष बीरबल झा,मुन्नीनाथ झा,युवा नेता नीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.