विदेशी सभ्यता की नकलची लोगों को सनातन धर्म का अनुश्रवण व अनुसरण आवश्यक : संतो बाबा

सहरसा : कलयुग में भक्त की भक्ति आस्था श्रद्धा विश्वास समर्पण भाव सें भगवान की कृपा अवश्य फलीभूत होती है।जिसके कारण असाध्य रोग,काला जादू तंत्र मंत्र टोना टोटका तथा भूत प्रेत बाधा का निवारण संतो बाबा के दरबार में क्षण मात्र में दूर होता है।जहां राज्य के सभी जिलों एवं अन्य राज्य सहित नेपाल के लोग भी उनके दरबार में अर्जी लगाकर ठीक हो रहे है। ऐसे दिव्य संत सुरेश कुमार उर्फ संतो बाबा के शुक्रवार को सहरसा आगमन पर पूरब बाजार स्थित निगम पार्षद आशीष सिंह के कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर निगम पार्षद आशीष रंजन सिंह ने संतो बाबा का पाग चादर एवं फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत कर वहां पहुंचे अन्य भक्तों का बाबा से आशीर्वाद एवं दर्शन कराया। वही संतो बाबा ने कहा कि यहां आकर अतीव प्रसन्नता हो रही है।और मै काफी खुश हूं कि शहर में भी मिथिला की रीति रिवाज व सम्मान करने की परंपरा कायम है।यह देखकर मुझे अति प्रसन्नता हो रही है। एक और जहां लोग पाश्चात्य संस्कृति की नकल कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आज भी लोग भारतीय सभ्यता संस्कृति रीति रिवाज परंपरा का पालन कर रहे हैं। उन्होंने विदेशी सभ्यता की नकल करने वाले लोगों को सनातन धर्म अंतर्गत 33 कोटि (प्रकार) देवी देवताओं का भक्ति पूर्वक पूजा अर्चना तथा अनुश्रवण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत सदैव साधु संतों का देश रहा है। धर्म परायण देश रहने के कारण धर्म एवं साधु संतों के प्रति लोगों में बहुत आस्था है। उन्होंने कहा कि इस आस्था एवं भक्ति के कारण ही संतो बाबा के आशीर्वाद से विगत 8 वर्षों से पीड़ित लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरबार में आने वाले एवं अर्जी लगाने वाले की पुकार सुनकर संतो बाबा के आशीर्वाद से पीड़ित व्यक्ति ठीक हो रहे हैं।इस मौके पर निगम पार्षद प्रतिनिधि सिंकु सिंहा, दीपक सिंह, बादल सिंह, राजेश गुप्ता, सुमन सिंह,लक्की यादव,गणेश चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे। ज्ञात हो कि संतो बाबा का दरबार सुपौल जिला के पिपरा प्रखंड स्थित महेशपुर जिबछपुर में स्थापित है। उन्होंने कहा कि इस दरबार में आने वाले लोगों को कोई शुल्क नहीं लगता है ऐसे में बाबा ने बिचौलिए लोगों से सावधान रहने की बात कही।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.