राजस्व महाअभियान सुचारु क्रियान्वयन हेतु जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सहरसा : स्थानीय प्रेक्षा गृह में जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में दिनांक:16.08.25 से दिनांक:20.09.25 तक संचालित होने वाले राजस्व महाअभियान के सुचारु संचालन हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित अंचलाधिकारियों/राजस्व पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अभियान से संबंधित निर्धारित दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।बताया गया की राज्य के रैयतों के जमीन संबधी अभिलेखों में सुधार एवं उतराधिकारी नामांतरण तथा बंटवारा नामांतरण के आवेदन पत्र संग्रहित करने हेतु दिनांक:16.08.25 से 20.09.25 तक डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा,जिसमें मूल रूप से वर्तमान में ऑनलाइन की गईं जमाबंदी की प्रति संबंधित रैयतों को उनके घर पर जाकर उपलब्ध करा दी जाएगी तथा जमाबंदी सुधार, छुटी हुए जमाबंदी को ऑनलाइन कराने/उतराधिकारी नामांतरण/बटवारा नामांतरण के लिए हल्का स्तर पर आयोजित शिविर में आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।छुटी हुई जमाबंदी में वो मामले भी शामिल है,जहां बंदोबस्ती पर्चा/परवाना निर्गत हुआ है,परन्तु जमाबंदी कायम नहीं हुई है।जानकारी दी गई की उक्त वर्णित अभियान राज्य के रैयतों के भूमि संबंधी अभिलेखों के सुधार एवं आद्यतिकरण की दिशा में एक ठोस प्रयास है।इस अभियान में पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग आवश्यक है,इस हेतु पंचायत समिति के प्रमुख सहित सभी पंचायत समिति सदस्यों एवं प्रखंड/अंचल अंतर्गत पंचायतों के मुखिया/सरपंच/वार्ड सदस्यों का एक प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम दिनांक:13.08.25 से 14.08.25 के बीच आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। घर घर जाकर जमाबंदी वितरण हेतु जिस दल का गठन किया जाएगा,उसे सहयोग करने के लिए संबंधित पंचायतों के मुखिया/सरपंच एवं विशेष तौर पर वार्ड सदस्यों/पंच को जिम्मेवारी देने का निर्देश दिया गया है।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता श्री निशांत सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.